युवा ही समाज और राज्य की असली ताकत: डीएम 

0
1

इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय युवा उत्सव और विज्ञान मेला का शुभारंभ                                         बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मंगलवार से जिला स्तरीय युवा उत्सव और विज्ञान मेला का आगाज धूमधाम से हो गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि युवा ही समाज और राज्य की असली ताकत हैं। विज्ञान और संस्कृति युवाओं में नवाचार, ऊर्जा और जागरूकता पैदा करते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश राय ने बताया कि विज्ञान मेले में इस बार 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा प्रबंधन, रोबोटिक्स, कृषि नवाचार, तथा सामाजिक-तकनीकी समस्याओं के समाधान से जुड़े मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें काफी सराहा गया।

युवा उत्सव के दूसरे दिन बुधवार को कुल 13 सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें- समूह नृत्य, लोकगीत, कविता पाठ, नाटक, वादन कला, चित्रकला और फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। जिले भर से बड़ी संख्या में प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. जीवेश उज्ज्वल और अभिषेक कुमार की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। दोनों ने प्रतिभागियों के समन्वय और कार्यक्रम संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार, जिला खेल पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी रवि बहादुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन द्वेदी, प्रधानाचार्य अनुराग मिश्र विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने विद्यार्थियों के विज्ञान मॉडल देखकर उनकी प्रतिभा की खुलकर तारीफ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here