-गुप्त सूचना पर घर से हुई बरामदगी
बक्सर खबर। अवैध देसी तमंचा रखने वाले युवक को सोनवर्षा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार इस आरोप में वैना गांव के सोनू कुमार पिता संजय यादव को जेल भेजा गया है। हमें गुप्त सूचना मिली की एक युवक के पास अवैध हथियार है। जानकारी के आधार पर टीम भेजकर इसकी तस्दीक कराई गई।
मंगलवार की रात टीम ने अचानक धावा बोला। आरोपी युवक भी मौके पर मिल गया। पूछताछ में उसने हथियार की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर देसी तमंचा घर से बरामद हुआ। अगले दिन बुधवार को कागजी कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस युवक का पूर्व से कोई आपराधिक इतिहास है या नहीं। पुलिस की पूरी जानकारी खंगाल रही है।