ई रिक्शा चालक दीपक गुप्ता को न्याय दिलाने की मांग, ओमजी यादव ने विधायक पर लगाया संवेदनहीनता और दुर्व्यवहार का आरोप बक्सर खबर। शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर शनिवार को सदर विधायक आनंद मिश्र के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। युवा नेता ओमजी यादव के नेतृत्व में जुटे प्रदर्शनकारियों ने विधायक का पोस्टर जलाकर नाराजगी जताई और गंभीर रूप से घायल दीपक गुप्ता के इलाज हेतु सरकारी सहायता व न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पूर्व सिविल लाइन निवासी ई रिक्शा चालक दीपक गुप्ता एक सरकारी वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां परिजन चंदा जुटाकर इलाज का खर्च उठा रहे हैं।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ओमजी यादव ने बताया कि दीपक गुप्ता बेहद गरीब परिवार से आते हैं और ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन पर तीन बहनों की जिम्मेदारी है। हादसे के बाद परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है, बावजूद इसके अब तक किसी जनप्रतिनिधि ने मदद की पहल नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि सदर विधायक ने न तो घायल युवक का हालचाल लिया और न ही इलाज में सहयोग किया। साथ ही यह भी कहा कि जिस सरकारी वाहन से दुर्घटना हुई, उसके चालक के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है और चालक फरार बताया जा रहा है। इसे लेकर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए।

ओमजी यादव ने विधायक पर अस्पतालों में डॉक्टरों और कर्मियों पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने हाल ही में सदर अस्पताल में सिविल सर्जन को सार्वजनिक रूप से धमकाने से जुड़े वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए इसे जनप्रतिनिधि की गरिमा के खिलाफ बताया और कहा कि इस तरह की घटनाएं स्वास्थ्यकर्मियों पर मानसिक दबाव बनाती हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही दीपक गुप्ता के इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। इस मौके पर अजय वर्मा, अरुण यादव, अजय सिंह, दिनेश जसवाल, रमाशंकर कुशवाह, नसीम अंसारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।





























































































