वर्षों का संघर्ष लाया रंग, जिले को मिले 600 करोड़: राजकुमार चौबे 

0
620

मुख्यमंत्री की सौगात को बताया विश्वामित्र सेना की जीत, सनातन जोड़ो यात्रा के चौथे दिन उमड़ा जनसैलाब            बक्सर खबर। सनातन जोड़ो यात्रा के चौथे दिन श्रद्धालुओं और आमजनों का उत्साह देखने लायक था। शनिवार दोपहर 1 बजे विश्वामित्र सेना कार्यालय से निकली जो महदह, इटाढ़ी, इंदौर, चुन्नी, कृतपुरा होकर वापस कार्यालय लौटा। इस यात्रा में भारी भीड़ शामिल हुई और जगह-जगह लोगों ने श्रद्धा और आस्था के साथ स्वागत किया। यात्रा के दौरान विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि “सनातन जोड़ो यात्रा का उद्देश्य समाज को अपनी जड़ों से जोड़ना है। आज जनता के उत्साह ने साबित कर दिया है कि सनातन की जड़ें अटूट थी, हैं और हमेशा अटूट रहेंगी।” यात्रा में लगातार जनसंवाद हुआ, लोगों को उनके अधिकारों और लोकतंत्र में एक वोट की ताकत के बारे में बताया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एकता, धर्म और संस्कृति का संदेश भी दिया गया।

इसी बीच यात्रा में सबसे बड़ी खुशखबरी यह रही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के लिए 600 करोड़ रुपये की सौगात का ऐलान किया। इसमें विकास की कई योजनाएं शामिल हैं, जिसे स्थानीय लोगों ने ऐतिहासिक कदम करार दिया। राजकुमार चौबे ने इसे विश्वामित्र सेना की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि “वर्षों का संघर्ष रंग ला रहा है। पहले महर्षि विश्वामित्र पार्क का शिलान्यास और अब 600 करोड़ की सौगात इस बात का प्रमाण है कि हमारी आवाज असरदार हो चुकी है।” उन्होंने साफ कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक बक्सर को अयोध्या और काशी की तरह वैश्विक पहचान नहीं मिल जाती। उन्होंने सभी जिलेवासियों को बधाई देते हुए संकल्प लिया कि सनातन की जड़ों के पुनर्जागरण और जिले के संपूर्ण विकास की राह में विश्वामित्र सेना हमेशा अग्रसर रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here