गौरीशंकर मंदिर में कायस्थ समाज सहित सभी वर्गों की रही उपस्थिति बक्सर खबर। गुरुवार को सोहनी पट्टी स्थित गौरीशंकर मंदिर परिसर में भगवान चित्रगुप्त जी महाराज की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर श्री चित्रगुप्त पूजा समिति एवं कायस्थ संगम परिवार के सदस्यों द्वारा पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की उपस्थिति रही। समिति के संयोजक डॉ. दिलीप कुमार सिन्हा ‘गुरु लाल’ ने बताया कि यह पूजा केवल कायस्थ समाज तक सीमित नहीं है, बल्कि हर वर्ग और समुदाय के लोग इसमें शामिल होकर भगवान चित्रगुप्त का आशीर्वाद लेते हैं। यह परंपरा कई वर्षों से निरंतर चली आ रही है और अब यह सोहनी पट्टी की पहचान बन चुकी है।
पूजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। वहीं, संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुजीत सिन्हा, सत्यराज सिन्हा, सुलालन लाल, बबलू श्रीवास्तव, सुधीर सिन्हा, जितेंद्र लाल, पप्पू लाल, सतीश सिन्हा, नवीन लाल, बिहारी लाल, मनोज लाल, नन्हे श्रीवास्तव, रमन लाल, पिंकी लाल, विमल लाल, रामेश्वर लाल आदि शामिल रहे।