बक्सर खबर। महामारी और संक्रमण के दौर में हर तरफ लोग शक की नजर से देख रहे हैं। ऐसे में अगर कौवे की मौत हो जाए तो लोगों का परेशान होना लाजमी है। आज मंगलवार को ज्योति चौक के पास एक कौवा मरा पाया गया। इसकी तस्वीर लोगों ने भेजते हुए इसकी जांच कराने की मांग की। कुछ लोगों ने बताया प्रदेश के कुछ जिलों में वर्ड फ्लू की बात सामने आ चुकी है। यहां भी जांच होनी चाहिए। नहीं तो कम से कम मांस बेचने वालों से सजग रहने की जरुरत है। अन्यथा एक और खतरा पैदा हो सकता है।































































































