सुबह की सैर पर निकली महिला के गले से सोने की चेन छीनकर बाइक सवार फरार

0
1730

बक्सर खबर। शहर के कलेक्ट्रेट रोड पर आज सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला लुटेरों का शिकार बन गईं। माया देवी, जो आदर्श नगर की निवासी हैं, सुबह करीब 4:30 बजे टहलने निकली थीं, तभी इंडियन बैंक के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और अंबेडकर चौक की ओर तेजी से फरार हो गए। पीड़िता माया देवी ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि उन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिला। पीछे से तेजी से आई बाइक पर सवार लुटेरों ने पलक झपकते ही उनके गले पर वार किया और सोने की चेन छीन ली।

इस दौरान उनके गले पर खरोंचें भी आईं हैं, जिससे वह बुरी तरह से डर गई हैं। घटना के तुरंत बाद उन्होंने घर पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। घटना से मानसिक रूप से आहत और असुरक्षित महसूस कर रहीं माया देवी ने मॉडल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जाए, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। उन्होंने अपनी लूटी गई सोने की चेन बरामद करने की भी गुहार लगाई है और इस मामले में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here