बक्सर खबर। जंगली सूअर ने बुधवार को युवक की जान ले ली। घटना सिकरौल थाना के बेलांव गांव की है। मृत युवक मोहम्मद रेयाज के पिता मोहम्मद सादिक ने इसकी सूचना थाने को दी है। उन्होंने दिए गए आवेदन में कहा है कि दोपहर ढ़ाई बजे के लगभग मेरा पुत्र खेत से काम कर लौट रहा था। तभी रास्ते में जंगली सूअर ने उसके उपर हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना हमें दी। वहां गए तो देखा वह खून से लथपथ है। तत्काल हम लोग उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावानगर गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। क्योंकि आबादी वाले छेत्र में सुअर द्वारा ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई हैं। बहुत से लोगों को इस घटना पर विश्वास नहीं हो रहा था।


































































































