—-हैदराबाद की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छाए सपही के तैराक बक्सर खबर। ब्रह्मपुर प्रखंड के सपही गांव निवासी और सेना से सेवानिवृत्त तैराकी कोच विजेंद्र राय ने हैदराबाद में हाल ही में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर दिया। 60 साल की उम्र में भी उन्होंने बेहतरीन फिटनेस और जोश दिखाते हुए चार पदक अपने नाम किए, जो जिले के लिए गर्व की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। विजेंद्र राय की यह कामयाबी न सिर्फ जिला बल्कि पूरे बिहार के खेल जगत के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि अगर दिल में जज्बा और मेहनत हो, तो उम्र कभी भी रुकावट नहीं बनती।
तैराकी में बेहतरीन उपलब्धि के साथ-साथ विजेंद्र राय लंबे समय से गोकुल जलाशय के पुनरुद्धार की मुहिम में भी लगे हुए हैं। उनका मानना है कि यदि गोकुल जलाशय को आधुनिक सुविधाओं से विकसित किया जाए, तो यह राष्ट्रीय स्तर का तैराकी प्रशिक्षण केंद्र बन सकता है और यहां कई प्रतिभाएं निखर कर सामने आ सकती हैं। स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने भी विजेंद्र राय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि अनुशासन, समर्पण और खेल के प्रति जुनून का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह पल जिलेवासियों, बिहार के खेल प्रेमियों और जलीय खेलों से जुड़े युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है।






























































































