—हर्ष वर्धन बने अध्यक्ष, बिहार क्रिकेट को मिलेगी नई दिशा बक्सर खबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव 2025-28 में इस बार महज 24 साल की उम्र में हर्ष वर्धन निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए और वे बिहार क्रिकेट के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए। यह जीत क्रिकेट में नई सोच और नई ऊर्जा की दस्तक मानी जा रही है। जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष वर्षा पांडेय ने चुनावी आमसभा में भाग लेते हुए सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया। उन्होंने हर्ष वर्धन सहित उपाध्यक्ष प्रिया कुमारी, सचिव जियाउल अरेफिन, कोषाध्यक्ष अभिषेक नंदन और संयुक्त सचिव रोहित कुमार को शॉल और बुके भेंटकर शुभकामनाएं दीं।
बीसीए की नई टीम ने साफ कहा है कि अब उनकी प्राथमिकता जमीनी स्तर पर क्रिकेट को मजबूत करना है। युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके दिए जाएंगे और राज्य में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर फोकस रहेगा। वर्षा पांडेय ने भी भरोसा जताया कि युवा टीम के आने से क्रिकेट को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। हमारा लक्ष्य है कि बक्सर सहित बिहार के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेरें। बीसीए ने पुरुष सीनियर और अंडर-23 टीमों के चयन परीक्षण एवं तैयारी शिविर की भी घोषणा कर दी है। यह शिविर 30 सितंबर से पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में शुरू होगा। खिलाड़ियों को 29 सितंबर शाम 4 बजे तक रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।