उर्दू प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच: मुशायरा, सेमिनार और कार्यशाला की तैयारी 

0
13

शायर, लेखक, कवि, शिक्षाविदों और विद्यार्थीयों से रचनाएं आमंत्रित                                                                 बक्सर खबर। जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा इस वर्ष उर्दू भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी गई है। मुशायरा, सेमिनार, कार्यशाला और वाद-विवाद जैसे कार्यक्रमों के जरिए जिले की प्रतिभाओं को एक नया मंच देने की योजना बनाई जा रही है। पिछले वर्षों में मिले शानदार प्रतिसाद को देखते हुए इस बार प्रतिभागियों का दायरा और बड़ा किया गया है। जिले के शायरों, लेखकों, शिक्षाविदों, विद्यार्थियों और सांस्कृतिक कर्मियों से उनकी रचनाएं और लेख आमंत्रित किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रमों में प्रस्तुति का मौका मिल सके।

किसे मिलेगा मौका- 1. शायर/कवि: स्थानीय और उभरते शायर जो मुशायरे में अपनी गजल, नज्म या अन्य काव्य-पाठ पेश करना चाहते हैं। 2. लेखक व शिक्षाविद: उर्दू भाषा, साहित्य और समाजिक मुद्दों—जैसे नशामुक्ति, दहेज उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण आदि पर लेख, शोधपत्र या व्याख्यान देने वाले लेखक-शोधकर्ता। 3. विद्यार्थी (स्कूल/कॉलेज): वे छात्र-छात्राएं जो भाषण, गजलगोई, नज्म या अन्य साहित्यिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हों। इस पूरी पहल का मकसद जिले की प्रतिभाओं को सामने लाना और उर्दू भाषा व साहित्य को नई ऊर्जा देना है। इच्छुक प्रतिभागी जिला उर्दू भाषा कोषांग, समाहरणालय बक्सर में स्वयं संपर्क कर सकते हैं या अपनी सामग्री ईमेल urdusectionbxr@gmail.com पर भेज सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here