एकजुट होकर बचाएं सनातन संस्कृति: वर्षा पांडेय 

0
87

सनातन धर्मदीप संवाद सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, जिले भर के धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने दिखाई एकजुटता                                                बक्सर खबर। शहर के गोयल धर्मशाला में सनातन धर्मदीप संवाद सह सम्मान समारोह” बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व और अध्यक्षता वर्षा पांडेय ने की। इस अवसर पर जिले के तमाम प्रमुख धार्मिक पूजा समितियां, अखाड़े और सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा में चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी परमतेज, गायत्री परिवार के रमणंद तिवारी, वामन चेतना मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता पिताम्बर प्रवेश और बालिका खंड के प्रधानाचार्य प्रमोद मौजूद रहे। सभी ने देश की वर्तमान परिस्थितियों पर चिंता जताई और धार्मिक-सामाजिक संगठनों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं वर्षा पांडेय ने अपने प्रभावी संबोधन में कहा कि “आज आवश्यकता है कि हम सभी संगठन मिलकर सनातन संस्कृति के मूल्यों की रक्षा करें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। विघटनकारी शक्तियों के खिलाफ संगठित होकर काम करना हमारी जिम्मेदारी है।” अपने विचार व्यक्त करते हुए सांसद मनन मिश्रा ने कहा,”समय की मांग है कि हम अपनी सनातन परंपराओं को नई पीढ़ी तक वैज्ञानिक और व्यवहारिक तरीके से पहुंचाएं।”

कार्यक्रम में शामिल विभिन्न संगठनों के सदस्य

कार्यक्रम का मंच संचालन पुष्पेन्दु ने बेहद आकर्षक अंदाज में किया। वहीं, पुनीत सिंह और प्रदीप दुबे ने सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन में विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू जागरण मंच, इस्कॉन, भारत विकास परिषद, गायत्री परिवार, वामन चेतना मंच, सैनिक संघ, साहित्य मंच, पतंजलि योग समिति, रामलीला समिति, शिव चर्चा समिति, सत्संग समिति, महिला मंडल, प्रज्ञा मंडल सहित अनेकों संस्थाओं की उपस्थिति रही।समारोह ने जिले में धार्मिक चेतना, सामाजिक एकता और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की। सभी संगठनों ने भविष्य में भी सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here