उमंग 26: इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रतिभा का प्रदर्शन, भोजपुर बना क्रिकेट चैंपियन

0
41

बैडमिंटन, दौड़ और महिला टेबल टेनिस में बक्सर का दबदबा                                                                   बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित पटना प्रमंडलीय सांस्कृतिक सह खेल महोत्सव ‘उमंग’ 26 शनिवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। समापन समारोह में विजेताओं के नाम की घोषणा होते ही पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस महोत्सव में पटना प्रमंडल के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने अपनी खेल भावना और सांस्कृतिक प्रतिभा का लोहा मनवाया। खेल प्रतियोगिताओं के परिणामों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। सबसे प्रतीक्षित क्रिकेट मुकाबले में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, भोजपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, मेजबान जीईसी, बक्सर ने अपनी खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन और महिला टेबल टेनिस वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं कबड्डी बालिका वर्ग में बीसीई, बख्तियारपुर की टीम विजेता बनी। 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। समारोह के मुख्य अतिथि एनआईटी दुर्गापुर के निदेशक प्रो. डॉ. अरविंद चौबे ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करती हैं, जो भविष्य में एक सफल इंजीनियर बनने के लिए अनिवार्य हैं। विशिष्ट अतिथि एसटीपीएल चौसा के कार्यकारी निदेशक पुलक कुमार मुखोपाध्याय ने विद्यार्थियों से बदलते दौर के अनुसार खुद को कौशल युक्त बनाने का आह्वान किया।

फोटो – मेडल और ट्राफी के साथ उमंग 26 के विजेता प्रतिभागी

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय ने सभी आगंतुकों और आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। महोत्सव की खास बात यह रही कि मैदान पर केवल छात्र ही नहीं, बल्कि शिक्षकों ने भी अपना पसीना बहाया। फैकल्टी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने छात्रों का उत्साह दोगुना कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल समन्वयक गौरव परमार, गौतम कुमार और अजय प्रभाकर की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर एसटीपीएल के सीनियर मैनेजर मितेश यादव और भोजपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंकज श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here