भाजपा के दो विधायकों ने की व्यवसायियों के साथ बैठक

0
1015

-गोयल धर्मशाला में आयोजित हुआ कार्यक्रम, पार्टी के लिए मांगा समर्थन
बक्सर खबर। भाजपा के दो विधायकों ने बुधवार को नगर के गोयल धर्मशाला में व्यवसायियों के साथ बैठक की। इसमें पूर्णिया के विधायक विजय कुमार खेमका एवं फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी शामिल थे। व्यवसायी समाज के लोग प्रमुख रुप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बैठक अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस अवसर विधायक विजय कुमार खेमका ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर सर्व समाज का अटूट विश्वास है। भाजपा में सभी समाज का सम्मान है। दस साल की मोदी सरकार में बक्सर के हर क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। एक देश एक टैक्स से इंस्पेक्टर राज पर लगाम लगा है। तथा व्यवसायी बंधुओं को काफी राहत मिली है।

ईनकम टैक्स का सरलीकरण हुआ है। खेमका ने कहा बक्सर की जनता ने एनडीए के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को भारी मतों जिताने का मन बना चुकी है।  25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खुद विश्वामित्र की तपोभूमि वासी  बक्सर की जनता से मिलने तथा एनडीए के प्रत्याशी की जीत का आशीर्वाद मांगने आ रहे हैं। विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा यह देश का चुनाव है। विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने में सबका सक्रिय योगदान होना चाहिए। दोनों विधायकों ने संयुक्त रूप से बक्सर लोकसभा के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा एक जून को पहले मतदान फिर जलपान के साथ ईवीएम के 2 नंबर कमल छाप पर बटन दबाकर एनडीए उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here