-पडोस के लोगों पर आरोप, पूरी रात परेशान रहा परिवार
बक्सर खबर। मुरार थाना के वैसे गांव में पड़ोसियों ने भाला मारकर अधेड व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक ललन यादव (58 वर्ष) इसी गांव के मूल निवासी थे। घटना शनिवार रात 10:00 बजे के लगभग की है। घटना के वक्त कोई भी पुरुष सदस्य ललन के घर में मौजूद नहीं था। पड़ोसियों ने फोन से इसकी सूचना उनके दोनों पुत्रों को दी जो वाराणसी में रहते हैं। रात के वक्त वे भागे-भागे अपने गांव पहुंचे। आज रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल लाया गया। जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है। भाला या बरछी जैसे तेज हथियार से सीधे उनके सीने पर वार किया गया है।
पूछने पर उनके पुत्र उमेश ने बताया इस घटना में पड़ोसियों का हाथ है जिन में एक का नाम लाल बाबू है। घटना का कारण खेत की मालगुजारी से संबंधित है। मृत व्यक्ति 4 माह पहले ही वाराणसी से अपने गांव आए थे और जिन लोगों ने उनकी जमीन ले रखी थी उनसे बकाया राशि के भुगतान के लिए बातचीत हुई थी। उसी से नाराज होकर उन लोगों ने रात को शराब पार्टी की और इस तरह की घटना को अंजाम दिया। हालांकि इसकी प्राथमिकीअभी पूरी तरह दर्ज नहीं हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
https://youtu.be/QUi3Ntdv4dA?si=WxZ7u7iT0BqQdxid





























































































