-एसपी की जांच में किशोर की हुई पहचान
बक्सर खबर। धमकी भरे मेल के कारण उड़ान के लिए तैयार विमान ढ़ाई घंटे तक कोलकता के सुभाष चन्द्र बोस हवाई अड्डे पर खड़ा रहा। इस दौरान पूरे एयर पोर्ट पर अफरा-तफरी मची रही। हुआ कुछ यूं कि विमान में यात्री बैठ रहे थे। बैगलुरू की उड़ान से ठीक पहले एयरपोर्ट अथारिटी को धमकी भरा मेल मिला। उड़ान भरने के साथ विमान में बम का धमाका होगा।
तुरंत इसकी सूचना सुरक्षा एजेसियों को दी गई। विमान से यात्रियों को बाहर निकाला गया। गहन जांच हुई, लेकिन कहीं से कुछ नहीं मिला। इसके बाद विमान ने उड़ान भरी। जांच में पता चला, मेल बक्सर से आया था। आइपी एड्रेस के आधार पर उसकी पहचान के लिए एसपी नीरज सिंह को संदेश मिला। तुरंत ही जांच शुरू हो गई। आशापड़री गांव का युवक हिरासत में लिया गया। जिसके ई मेल का इस्तेमाल किया गया था।
हालांकि पूछताछ में उसने कहा, मेरा मोबाइल खो गया है। जिसका सनहा भी मैने दर्ज कराया है। शायद उसका किसी ने गलत उपयोग किया है। यह वाकया शुक्रवार शाम का है। हालांकि पूछताछ का दौर लंबा चला। शनिवार को एसपी नीरज सिंह ने बताया वह नाबालिग है। उसके परिजनों से बांड भरवाया गया है। उसका मोबाइल जांच के लिए रखा गया है। कोलकत्ता से सीआइएसएफ की टीम पूछताछ के लिए आने वाली है। लेकिन, फिलहाल यह मामला किसी द्वारा की गई शरारत प्रतीत हो रही है। किशोर के पिता किसान हैं। उनकी परिवार बहुत सामान्य है। अभी तक की जांच में यही पता चला है।



































































































