-दो की खरीदारी करने वाले को 60 प्रतिशत की बचत
बक्सर खबर। नए वर्ष के साथ अब क्लॉक एंड डेकर ने अपने ऑफर में नया बदलाव किया है। अब एक कपड़े की खरीद पर 50 प्रतिशत और दो की खरीद करने पर 60 प्रतिशत की छूट दे रहा है। ठंड के मौसम में गर्मी पैदा करने वाला यह ऑफर अब सिमित समय के लिए है। क्योंकि इससे पहले तीन कपड़ों की खरीद पर 60 प्रतिशत की छूट मिल रही थी। जो अब सीधे 50 प्रतिशत तक की आ गई है। अर्थात किसी भी तरह के कपड़े जैसे स्वेटर, स्वेड, ट्रेक सूट, जैकेट आदि खरीदने पर 50 प्रतिशत की छूट ग्राहक पा सकता है।
इतना ही नहीं , अगर दो की खरीद की जाए तो छूट की सीमा बढ़कर 60 हो जाति है। अर्थात 1000 के कपड़े पर महज 400 रुपये अदा कर ग्राहक अपनी पसंद का कपड़ा खरीद सकता है। जो लोग यह नहीं जानते। शहर में क्लॉक एंड डेकर लंदन का शोरूम कहा है। उन्हें हम बता दें। पीपी रोड में पुरानी कचहरी के सामने स्थित चर्च मार्केट में एलन सॉली के ऊपरी मंजिल पर इसका शोरूम स्थित है। आप विस्तृत जानकारी के लिए इस स्टोर का विजिट कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)




























































































