रुद्रा की तूफानी बल्लेबाजी और आदित्य की फिरकी ने दिलाई शानदार जीत बक्सर खबर। बक्सर की अंडर-16 क्रिकेट टीम ने गुरुवार को औरंगाबाद के मदनपुर मैदान में खेले गए श्यामल सिन्हा क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रोहतास की टीम को धूल चटा दी। रुद्रा पांडे के बल्ले से निकले रनों की बौछार और आदित्य कुमार प्रसाद की जादू भरी स्पिन गेंदबाजी के दम पर बक्सर ने 19 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बक्सर की टीम ने प्रतियोगिता में अपना खाता भी खोल दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बक्सर की टीम ने शुरुआत में थोड़ा लड़खड़ाने के बाद शानदार वापसी की। रुद्रा पांडे ने मोर्चा संभालते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 7 चौकों की मदद से बेहतरीन 71 रन बनाए। उनका साथ अभिषेक यादव ने बखूबी निभाया, जिन्होंने 5 चौकों की सहायता से 44 रनों का योगदान दिया। विवेक कुमार ने भी 2 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में मदद की। हालांकि, रोहतास के गेंदबाजों कृष और अंगद ने 3-3 विकेट लेकर बक्सर के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की, वहीं युवराज को एक विकेट मिला। बक्सर के तीन बल्लेबाज दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए। इस तरह बक्सर की टीम 38.3 ओवर में 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। बक्सर के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रोहतास के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। रोहतास की तरफ से अभिनंदन और युवराज ने जरूर 44-44 रनों की पारी खेली, जबकि धीरज ने 39 रन बनाए, लेकिन यह प्रयास टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। बक्सर के गेंदबाज आदित्य कुमार प्रसाद ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 41 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। पीयूष ने 2 विकेट लिए, जबकि कुमार अनुराग ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। रुद्रा पांडे और प्रियांशु को भी 1-1 विकेट मिला। आखिरकार, रोहतास की पूरी टीम 35.2 ओवर में 193 रनों पर ढेर हो गई और बक्सर ने 19 रनों से शानदार जीत हासिल की। औरंगाबाद क्रिकेट संघ ने बक्सर के बेहतरीन गेंदबाज आदित्य कुमार प्रसाद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा। वहीं, अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को जीत की राह दिखाने वाले रुद्रा पांडे को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया। बक्सर जिला क्रिकेट संघ की अंडर-16 टीम का अगला मुकाबला 14 और 15 मई को खेला जाएगा। इस जीत से उत्साहित टीम के मैनेजर पंकज कुमार वर्मा और सभी खिलाड़ियों को बक्सर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों और वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।