– पुराने सोने पर सौ प्रतिशत रिटर्न की चल रही स्कीम
बक्सर खबर। टाटा समूह का ज्वेलरी ब्रांड “तनिष्क” (ज्योति चौक, बक्सर ) में धनतेरस के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गया है। धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ माना गया है। कहते हैं कि धनतेरस के दिन सोना खरीदने से घर में धन लाभ होता है और सुख-समृद्धि आती है। तनिष्क ने सोने के भाव में लगातार हो रहे वृद्धि के कारण अपने कस्टमर के लिए एक खास तरह का स्कीम लॉन्च किया है।
सोने की कीमतों में लगातार हो रहे वृद्धि से बचने के लिए, इस धनतेरस पर तनिष्क में 50% भुगतान करके अपनी ज्वैलरी बुक कर सकते हैं, वो भी बेस्ट गोल्ड रेट पर (बुकिंग रेट या मौजूदा रेट पर जो भी कम हो) इसके अलावा, किसी भी ज्वैलर्स से खरीदे गए अपने पुराने सोने पर 0% डिडक्शन के साथ 100% एक्सचेंज वैल्यू पा सकते है। अर्थात त्योहार के मौके पर आप इस शानदार स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप ज्योति चौक के समीप स्थित शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर )