क्रिकेट के खेल में भिड़े दो गांव, सड़क बना रणभूमि

0
3263

ईंट-पत्थर की बारिश में युवक गंभीर रूप से घायल, स्कॉर्पियो भी तोड़ी; पुलिस ने संभाला मोर्चा           बक्सर खबर। नया भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच किनारे स्थित प्रताप सागर और चिलहरी गांव बुधवार की सुबह अचानक रणक्षेत्र में तब्दील हो गए। दोनों गांव आमने-सामने बसे हैं और क्रिकेट को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 8 बजे क्रिकेट मैच को लेकर हुए पुराने विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों गांवों के युवकों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे। इस झड़प में प्रताप सागर गांव निवासी राजदेव यादव की स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं उनका 26 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गहरी चोट आई है और फिलहाल उसका इलाज डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि यह विवाद मनीष यादव और चिलहरी गांव के अजय राय तथा उपेंद्र राय के बीच क्रिकेट के मैदान में शुरू हुआ था। बात इतनी बढ़ गई कि गांव की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया और दोनों ओर से भीड़ इकट्ठा होकर पत्थरबाजी करने लगी।घटना की जानकारी मिलते ही नया भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोषियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here