भागने के चक्कर में गड्ढे में जा गिरी कार, भारी मात्रा में शराब बरामद

0
1433

-राजपुर थाना के सरेंजा गांव के समीप हुई बरामद, चालक फरार
बक्सर खबर। शराब तस्करों की कार सोमवार को तड़के दुर्घटना का शिकार हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने देखा वहां एक नहीं दो कारें हैं। जिनमें शराब भरी पड़ी है। शराब जब्त कर ली गई। यह दुर्घटना राजपुर थाना के सरेंजा गांव के समीप की है। पुलिस की माने तो उन्हें सूचना मिली थी। शराब तस्कर दो वाहन से गुजरने वाले हैं। जांच शुरू हुई तो वे अपनी गाड़ी छोड़ भाग खड़े हुए। एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इन कारों से विभिन्न ब्रांड की कुल 889 लीटर विदेशी बरामद हुई है। पुलिस दोनों कारों को जब्त कर थाने ले गई।

इनमें से एक कार की तस्वीर आप यहां खबर के साथ देख रहे हैं। वह सरेंजा-सिकरौल मार्ग पर एक तरफ चाट में गिरी हुई है। हो सकता है, भागने के चक्कर में ऐसा हुआ हो। लेकिन, गाड़ी जहां पड़ी थी। वह पूरी तरह बंद थी। अर्थात पैक थी। देखने वालों ने बताया यह यूपी के रास्ते बिहार में दाखिल हुई होगी। क्योंकि पास में ही देवल पुल है। जहां की सीमा उत्तर प्रदेश से लगी है। इस रास्ते अक्सर शराब तस्कर रात में आवाजाही करते हैं। धूंध के कारण यहां कार फंस गई होगी। हालांकि सच्चाई जो हो। राजपुर की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त करने की रिपोर्ट मुख्यालय को दी है। जिसकी कीमत लाखों में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here