-अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने बताया मृत
बक्सर खबर। व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता सुरेंद्र तिवारी न्यायाधीश के समक्ष बहस कर रहे थे। तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। लोग देखते और अनुमान लगाते रहे। लेकिन, वे बेहोश से हो गए। तत्काल न्यायाधीश ने ही उन्हें अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया लेकिन, सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लगभग साठ वर्ष के सुरेन्द्र तिवारी शहर के चरित्रवन में एमवी कॉलेज के समीप रहते थे। मूल रूप से वे राजपुर थाना के बभनी गांव के निवासी थे। उनके निधन पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा व सचिव पप्पू पांडेय ने गहरा दुख प्रकट किया है। वहीं इस अनहोनी से न्यायालय परिसर में मौजूद सभी अधिवक्ता स्तब्ध हैं।






























































































