समाज के विविध वर्गों ने किया याद, श्रद्धांजलि सभा के अंत में वृक्षारोपण बक्सर खबर। शिक्षा विभाग से अवकाश प्राप्त स्वर्गीय निर्मल प्रसाद के प्रथम पुण्यतिथि पर बुधवार को गोलंबर स्थित रॉयल होटल में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र कुमार ओझा ने की, जबकि मंच संचालन मशहूर उद्घोषक राजा मल्होत्रा और निहाल खान ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में शामिल शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निर्मल प्रसाद को एक अद्वितीय व्यक्तित्व, सरल स्वभाव और लोगों को समझने-सुनने वाले इंसान के रूप में याद किया। शिक्षक नेता राजेश कुमार शर्मा और डॉ. ओझा ने कहा कि उनका हर पल साथ बिताया समय सीख देने वाला रहा। वे नाम से ज्यादा काम को महत्व देने वाले, सरल जीवनशैली अपनाने वाले और मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि के बावजूद महान आत्मा थे।
डॉ. ओझा ने बताया कि बच्चों के पठन-पाठन में रुचि रखने वाले निर्मल प्रसाद के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए निर्मल स्मृति सेवा संस्थान के माध्यम से पर्यावरण और शिक्षा पर विशेष कार्य किया जाएगा। वहीं उनकी पुत्री एवं बिहार शिक्षा विभाग में भौतिकी की व्याख्याता प्रियंका कुमारी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर आयोजन समिति को धन्यवाद दिया और नम आंखों से पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय वायुसेना में कार्यरत एमडी फिरोज ने कोयंबटूर से, जबकि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य और पूर्व पत्रकार कुमार पंकज ने दूरभाष से श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में कई शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। अंत में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका कुमारी और पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया।































































































