-कस्टमर मीट के दौरान आयोजित हुई ड्राइंग कंपटीशन
बक्सर खबर। मैरी क्रिसमस डे के अवसर पर तनिष्क बक्सर में कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन, म्यूजिकल चेयर गेम कराया गया। बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी उत्साहित दिखे। इसके साथ साथ तनिष्क के बारे में भी बताया गया। जैसे की तनिष्क में सोने की शुद्धता, ज्वैलरी की क्लीनिंग, पोलिसिंग फ्री में कराया जाता है। तनिष्क में गोल्डन हार्वेस्ट के नाम से ज्वेलरी परचेसिंग मंथली सेविंग प्लान भी होता है।
जिसमें की कस्टमर हर महीने पैसे जमा करके बोनस के साथ आसानी से ज्वेलरी की खरीदारी कर सकते हैं। तनिष्क अपने वेडिंग कस्टमर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक न्यू कलेक्शन लाया है ….”Rivaah” दुल्हन को उसी के रीति-रिवाज के साथ शादी के हर फंक्शन को बेहतर तरीके से सेलिब्रेट करने का मौका देता है। आपको इसके ज्वेलरी कलेक्शन में दुल्हन के मांग टीके से लेकर हर तरह के पारंपरिक गहने मिलेंगे, साथ ही साथ आपको आकर्षक ऑफर भी जैसे की अपनी पुरानी ज्वेलरी को एक्सचेंज कर न्यू ज्वेलरी पर डिस्काउंट भी पा सकते हैं। जय जानकारी मिर्णमय चटर्जी स्टोर मैंनेजर ने मीडिया को दी।































































































