यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने चलाया विशेष अभियान बक्सर खबर। नवरात्र में यात्रियों की सुरक्षा और चोर-उचक्कों पर नकेल कसने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने सोमवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो-तीन पर गश्त कर रही टीम ने संदिग्ध हालात में एक युवक को दबोच लिया। पकड़े गए युवक की पहचान पंकज कुमार, पिता महेश्वर सिंह, निवासी उदवंतनगर, भोजपुर के रूप में हुई है। जांच के दौरान उसके पैंट के अंदर से एक महंगा स्मार्टफोन और चार्जर बरामद किया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि यह मोबाइल उसने रात में किसी ट्रेन में सोए यात्री से चोरी किया था।
आरपीएफ की टीम में निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के निर्देशन में सब-इंस्पेक्टर विजेंद्र मुवाल, एएसआई उमेश कुमार राय, आरक्षी सनोज चौधरी, सोना लाल यादव और प्रधान आरक्षी राजेश यादव शामिल थे। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया।