राज्यस्तरीय रामानुजन टैलेंट सर्च में छात्रों की रिकॉर्डतोड़ भागीदारी

0
11

दो दिनों तक चली परीक्षा में 861 विद्यार्थियों ने दिखाई उपस्थिति                                                                बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स–2025 और ऑनलाइन साइंस प्रतियोगिता–2026 का आयोजन 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक किया गया। कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए आयोजित इस राज्य स्तरीय परीक्षा में विद्यार्थियों ने बेहद उत्साह दिखाया। महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर शुरुआत से ही परीक्षार्थियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कॉलेज प्रशासन के अनुसार इस बार छात्रों की भागीदारी पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ी है। गणित परीक्षा के लिए 1195 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 861 विद्यार्थी उपस्थित रहे, जबकि 334 छात्र अनुपस्थित रहे।

कंप्यूटर लैब, तेज इंटरनेट, पेयजल, सुरक्षा और प्रवेश व्यवस्था जैसी सभी सुविधाओं को कॉलेज प्रशासन ने सावधानी से तैयार किया। परीक्षा की निगरानी के लिए विशेष पर्यवेक्षक टीम भी तैनात रही। इससे परीक्षा संचालन पूरी पारदर्शिता और अनुशासन के साथ पूरा हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय ने पूरे आयोजन का निरीक्षण किया और कहा कि राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए लगातार कॉलेज का चयन होना गर्व की बात है। उन्होंने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह उत्तम व्यवस्था के साथ परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षा संचालन और समन्वय की जिम्मेदारी डॉ. अतुल श्रीवास्तव और डॉ. रामदयाल सिंह कुशवाहा, सहायक प्राध्यापक ने संभाली। उनके मार्गदर्शन में पूरी परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here