डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर कांग्रेसजनों ने याद किए उनके आदर्श बक्सर खबर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुधवार को भारत रत्न और देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसजनों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के स्वतंत्रता संघर्ष में अद्वितीय योगदान, उनकी सरलता, ईमानदारी, राष्ट्रभक्ति और अनुकरणीय प्रशासनिक क्षमता पर विस्तार से चर्चा की। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारतीय राजनीति में सादगी, सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता के सर्वोच्च प्रतीक हैं।
राष्ट्रपति पद की गरिमा बनाए रखने का जो आदर्श उन्होंने प्रस्तुत किया, वह आज भी हर जनसेवक के लिए प्रेरणा है। उनका जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्रहित से बड़ा कोई धर्म नहीं। मीडिया संदर्भ के लिए उन्होंने यह भी याद दिलाया कि संविधान लागू होने के अवसर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा था-हमारी आजादी बड़े बलिदानों से मिली है, इसकी रक्षा करना हर नागरिक का पवित्र कर्तव्य है। जिला कांग्रेस कमेटी ने इस अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय पांडेय ने किया। मौके पर डॉ. सत्येंद्र ओझा, बब्बन तुरहा, कुमकुम देवी, दिवाकर सेठ, मंजू कुशवाहा, रामधनी राम, राकेश यादव, राजू यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






























































































