बक्सर खबर। शहर के नेहरुनगर में रात नौ बजे गोली चली। सूचना के अनुसार खैनी दुकानदार रमेश साह दुकान बढ़ाकर घर की तरफ जा रहा था। इसी बीच एक युवक पैदल ही आया और उसके उपर दो गोलियां दांगी। एक उसके हाथ में लगी और दूसरी पीछे नितंब पर। हमलावर युवक अंधेरे का लाभ उठाकर दौड़ते हुए भागने में सफल रहा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पूछने पर सदर डीएसपी गोरख राम ने कहा। पूछताछ में किसी से अदावत की बात सामने नहीं आई है। हमलावर कौन था, उसने ऐसा क्यूं किया? पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।


































































































