पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद
बक्सर खबर। शहर के नेहरू नगर में बीस अक्टूबर की शाम गोलीबारी की घटना हुई थी। दो युवकों ने खैनी दुकानदार रमेश कुमार शर्मा को गोली मार घार कर दिया था। आज शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने घटना का कारण रुपये की लेनदेन का विवाद बताया। यह खुलासा एसपी नीरज कुमार सिंह ने किया।
अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवकों में सुनील विश्वकर्मा पुत्र बैजनाथ विश्वकर्मा, जनपद वाराणसी, थाना चोलापुर, ग्राम चंदापुर, यूपी एवं नीरज कुमार पुत्र रामनरायण राम, मुहल्ला नेहरू नगर, थाना नगर शामिल है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल, जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद की गई है। एसपी ने बताया दुकानदार रमेश ने कुछ रुपये और गहने अपने पास रखे थे। जो उसे नीरज को लौटाने थे।
लेकिन, वह उसे वापस नहीं कर रहा था। इसी अदावत में बीस तारीख की शाम उसने अपने एक साथी की मदद लेकर रमेश को निशाना बनाया। दो दिनों में पूरे मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। यह बातें एसपी ने मीडिया से कहीं। पीसी के दौरान सदर एसडीपीओ गोरख राम, नगर कोतवाल रंजीत कुमार, सदर निरीक्षक मुकेश कुमार एवं डीआइयू की टीम उपस्थित रही।


































































































