शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से पांच परिवारों का उजड़ा आशियाना

0
726

तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू, एक मवेशी की मौत, किसान गंभीर रूप से झुलसा                      बक्सर खबर। औद्योगिक थाना क्षेत्र के खूंटाहा पंचायत अंतर्गत मझरिया गांव (वार्ड संख्या-1) में शनिवार रात करीब 10 बजे शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों ने झोपड़ी नुमा पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरा इलाका अफरातफरी में डूब गया। स्थानीय लोगों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि घरों में रखा सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो दमकल टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस आगलगी में ललन यादव, गणेश यादव, कमलेश यादव, बबन यादव और शिवजी यादव के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवारों के अनुसार करीब 60 क्विंटल धान और गेहूं, अन्य घरेलू अनाज, जरूरी सामान और लगभग 70 हजार रुपये नकद आग की भेंट चढ़ गए। एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए। हादसे में 40 वर्षीय किसान शिवजी यादव गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जाता है कि वह मवेशियों को बचाने के प्रयास में आग की चपेट में आ गए। उनका इलाज गोलंबर स्थित विश्वामित्र अस्पताल में चल रहा है।

फोटो – मंझरिया गांव स्थित घरों में लगी आग और मौके पर पहुंचे अग्निशमन पदाधिकारी

अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि शिवजी यादव की पीठ और कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है, हालत गंभीर बनी हुई है और उपचार जारी है। घटनास्थल पर पहुंचीं अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुनंदा कुमारी ने बताया कि सूचना मिलते ही दो दमकल दल रवाना किए गए थे और समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया। फिलहाल प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है। गांव में मातम और बेघर हुए परिवारों के सामने पुनर्वास की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here