बक्सर खबर। जिला प्रशासन ने 3 जनवरी से ही शीतलहर के कारण आठवीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश दे रखा है। वहीं राज्य सरकार द्वारा कोविड को लेकर जारी की गई गाइडलाइन भी 6 जनवरी से प्रभावी हो गई है। बावजूद इसके यह नजारा डुमरांव नगर का है। आज गुरुवार की सुबह स्कूल जाते बच्चों की तस्वीर आप देख सकते हैं।
इस मामले में लंबी चौड़ी बातें कहने की बजाय हम बस इतना जानना चाहते हैं कि क्या कुछ स्कूलों को प्रशासन ने ढील दे रखी है। या डुमरांव सहित जिला मुख्यालय का प्रशासनिक सिस्टम ही ढीला हो गया है। जो जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन करा पा रहा है न ही राज्य सरकार के निर्देशों का। और सबसे खास बात बच्चों को लेकर लापरवाही घातक हो सकती है।

































































































