बक्सर खबर। डीएवी डुमराव की आठवीं कक्षा के छात्र आशीष का शव आज शनिवार को कृषि कॉलेज के पीछे से बरामद किया गया। डुमराव टेक्सटाइल कॉलोनी में रहने वाले गजेंद्र तिवारी का पुत्र 6 अगस्त से ही लापता था। 9 अगस्त को उसके पिता के पास किसी ने फोन कर फिरौती मांगी। उसी दिन उनकी शिकायत पर आशीष के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई। पिछले एक पखवारे से उसकी बरामदगी के लिए पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी की।
आज शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने बताया कि कृषि कॉलेज के पीछे अर्ध निर्मित भवन में किसी किशोर का शव पड़ा है। पुलिस वहां पहुंची तो क्षत-विक्षत स्थिति में किशोर का शव मिला। जिसे पहचान पाना मुश्किल था। मौके से हवाई चप्पल और टी शर्ट बरामद हुई है। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है शव आशीष का ही होगा। परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। लेकिन अभी तक मौके पर पहुंचकर उन लोगों ने इसकी पहचान नहीं की है। इस बीच आशीष के एक दोस्त ने उसके कपड़े और चप्पल देख यह अंदाजा लगाया है कि शव आशीष का ही हो सकता है। पूछने पर पुलिस अधिकारियों ने बताया शव की जांच के लिए फोरेंसिक टीम पटना से बुलाई जा रही है।


































































































