सदर अस्पताल के सामने बिक रही शराब, प्रशासन मौन क्यूं

0
428

बक्सर खबर : सदर अस्पताल के सामने दुकान की आड़ में शराब बेची जा रही है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को दी। बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हो रही, जबकि सरकार के स्तर से यह सूचना जारी है। अगर आपको कहीं कोई शराब बेचता दिखता है तो उसकी सूचना दें। प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा। लेकिन यहां मामला उल्टा है।

पुलिस को सूचना दे थक चुके लोगों ने बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में फोन किया। सदर अस्पताल के सामने शराब बिक रही है। वहां पेट्रोल, डीजल बेचने वाला शराब बेच रहा है, जिससे आस-पास का माहौल खराब हो रहा है। इस सूचना से अनुमंडल कार्यालय ने नगर थाने को अवगत करा दिया है। अब देखना यह है कि शराब बेचने वाला पकड़ा जाता है या नहीं।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here