अहिरौली वार्ड 38 में 86 परिवारों को मिला राहत पैकेट, स्वास्थ्य जांच भी मुफ्त बक्सर खबर। बाढ़ का पानी भले ही अब उतरने लगा हो, लेकिन बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई हैं। गंगा का जलस्तर घटने के साथ-साथ अब बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में रोटरी क्लब लगातार राहत और सेवा कार्य चला रहा है। सोमवार को रोटरी क्लब की ओर से अहिरौली वार्ड 38 के बाढ़ से प्रभावित 86 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही रोटरी ने आश्वासन दिया कि बाढ़ पीड़ितों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधा भी दी जाएगी।
राहत कार्य के लिए क्लब के कई सदस्यों ने आर्थिक सहयोग दिया, जिनमें प्रमुख हैं- राजेश केशरी, मनोज कुमार वर्मा, सुनील कुमार, दीपक अग्रवाल, मनीष कुमार पाण्डेय, निर्मल कुमार सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह, एसएम साहिल, मीरा देवी, डॉ. सीएम सिंह, डॉ. शैलेश कुमार श्रीवास्तव, रियासत अली, सौरभ कुमार तिवारी, राजेश गोयल, मंजेश केशरी, आशीष गुप्ता, राजकुमार सिंह, मीना सिंह, सीए कुमार सागर, संजय कुमार सर्राफ, परशुराम वर्मा और प्रदीप कुमार चौरसिया। राहत सामग्री पाकर बाढ़ पीड़ितों के चेहरों पर संतोष और राहत के भाव दिखे।कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सचिव एसएम साहिल, रोट्रैक्टर अनूप कुमार, मनीष, गुड्डू जी सहित कई सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर राहत सामग्री पैकेट बांटे और पीड़ित परिवारों का हालचाल जाना।