बक्सर खबर। ब्रह्मपुर से चुनाव लड़ रहे जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार परमानंद यादव के घर पर रविवार रात राजद समर्थकों ने हमला किया। जिसकी लिखित शिकायत परमानंद यादव ने चक्की ओपी को दी है। उनकेअनुसार घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। कुछ युवा वहां बने कार्यालय में थे।
25 तारीख की शाम सात बजे के लगभग ब्रह्मपुर विधायक शंभू यादव और उनके 100-150 समर्थक दर्जनों गाडिय़ों से पहुंचे। वहां हमारे समर्थकों से मारपीट की। घर के बाहर खड़ी एक गाड़ी को नुकसान पहुंचाया। जाते हुए उन लोगों ने धमकी दी। चुनाव प्रचार बंद करो। नहीं तो इसका बूरा परिणाम झेलना पड़ेगा। परमानंद यादव के अनुसार उनकी लोकप्रियता से घबरा कर राजद प्रत्याशी ने ऐसा किया है। उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करेंं।


































































































