बक्सर खबर। राष्ट्रीय दल युनाइटेड ने चुनाव में सफलता के लिए संसदीय चुनाव समिति का गठन किया है। इसकी कमान नैनीजोर के अनुभवी नेता बजरंगी को सौंपी गई है। इसकी प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गई है। इसके अलावा दिवाकर पाठक जासो, रमेश कुमार मिश्र छोटका सिंघनपुर, भैरव कुंवर डुंमरी, मुक्तेश्वर कुंवर डुमरी, विवेकानंद राय बक्सर, सुरेन्द्र कुमार पासवान हेठुआ राजपुर, धर्मेन्द्र राय सिमरी, छठू पांडेय भकुरा,
रविशंकर राय रामगढ़, प्रवीण राय रामगढ़ और गिरदावल राजभर राजपुर को समिति का सदस्य मनोनित किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर पाठक ने बताया कि हमारी पार्टी के उम्मीदवार स्थानीय हैं। इस लिए जनता का प्यार मिल रहा है। लोकसभा क्षेत्र में हमारी टीम सघन जनसंपर्क चला रही है। विकास के मुद्दे पर हम जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है।




































































































