स्व. योगेन्द्र प्रसाद उर्फ राम बाबू को श्रद्धांजलि देने जुटे अधिवक्ता व न्यायिक अधिकारी बक्सर खबर। पुस्तकालय भवन परिसर में बुधवार को अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में दिवंगत अधिवक्ता योगेन्द्र प्रसाद उर्फ राम बाबू की नौवीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सादगी से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा ने की जबकि मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्व. राम बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने स्व. राम बाबू के न्यायिक क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए कहा कि वे दीवानी मामलों के प्रखर जानकार थे और अपने व्यवहार व विद्वता से हमेशा लोगों का मार्गदर्शन करते रहे।
अध्यक्ष बबन ओझा ने बताया कि राम बाबू ने वकालत के क्षेत्र में लंबे समय तक सेवाएं दीं और अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। इस दौरान महासचिव बिंदेश्वरी पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. राम बाबू के पुत्र मनीष कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं के प्रति आभार जताते हुए संघ के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस विशेष अवसर पर जिला जज हर्षित सिंह के कर-कमलों से ‘बक्सर टुडे’ नामक पत्रिका का विमोचन भी किया गया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।

कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह, मनीष कुमार शुक्ला, संजीत कुमार सिंह, देवराज महेश्वर नाथ पांडेय, देवेश कुमार, रानी दुबे के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्ता गणपति मंडल, सूबेदार पांडेय, शशिकांत उपाध्याय, गणेश ठाकुर, मथुरा चौबे, सुरेश सिंह, रविंद्र कुमार सिन्हा, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, अनुष्का सिन्हा, ईश्वर शंकर तिवारी, केदार लाल, रामाकांत तिवारी, सुनील कुमार श्रीवास्तव, पप्पू, संगीता कुमारी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।