पहली बार दिखेगा रावण के मुकुट से कोल्ड फायर का अद्भुत नजारा बक्सर खबर। रामलीला समिति द्वारा आयोजित 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण रावण वध का भव्य आयोजन आगामी 2 अक्टूबर को किला मैदान में दिन दो बजे से शुरू होगा। इस मौके पर 40 फीट ऊंचे रावण और 38 फीट के मेघनाद के विशालकाय पुतलों का दहन रोमांचक आतिशबाजी और कोल्ड फायर के अद्भुत नजारे के साथ होगा। इस बार रावण वध कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि रावण के मुकुट से कोल्ड फायर का अनोखा दृश्य लोगों को देखने को मिलेगा। समिति ने दावा किया है कि यह नजारा दर्शकों के लिए बेहद आकर्षक और रोमांचक साबित होगा।समिति के सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा और संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि पुतलों का निर्माण मिश्रवलिया निवासी जितेन्द्र शर्मा कर रहे हैं। वहीं आतिशबाजी का जिम्मा हमेशा की तरह इस बार भी सिमरी के मशहूर आतिशबाज कैमुद्दीन के हाथों में है।
हर साल की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश व सीमावर्ती इलाकों से लाखों श्रद्धालु रावण वध देखने किला मैदान पहुंचेंगे। भीड़ को देखते हुए समिति ने लोगों से समय पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील की है। रावण वध के बाद भी रामलीला महोत्सव में कई महत्वपूर्ण आयोजन होंगे- 3 अक्टूबर को दिन में कृष्णलीला और रात में रामलीला मंचन। चार अक्टूबर को दिन में कृष्णलीला और रात 10 बजे से यमुना चौक पर भरत मिलाप का ऐतिहासिक कार्यक्रम, जिसमें आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगा। पांच अक्टूबर को महोत्सव का समापन श्रीचन्द्र मंदिर पर भगवान राम के राज्याभिषेक और ब्रज की लठ्ठमार होली के साथ सम्पन्न होंगे।