बक्सर खबर। नगर परिषद की रिक्त हुई सीटों पर जल्द चुनाव होगा। इसकी तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रारंभ कर दी है। ताजा जानकारी के अनुसार बक्सर में दो तथा डुमरांव में दो वार्ड का चुनाव होना है। इसके लिए मतदाता सूची का प्रकाशन पूर्व में हो चुका है। विखंडन से पूर्व निर्वाचन आयोग ने वैसे सभी जिलों को निर्देश जारी किया है। जहां उप चुनाव होना है।
चुनाव से पूर्व मतदाताओं से आपत्ती प्राप्त करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके लिए 27 अगस्त से 9 सितम्बर तक का समय दिया गया है। इस मध्य वैसे मतदाता आपत्ती कर सकते हैं। जो बक्सर नगर के वार्ड संख्या 13 एवं 27 तथा डुमरांव के वार्ड संख्या 2 और 13 के मतदाता हैं। इस समय अवधि के बाद वादों का निष्पादन होगा। इसके उपरांत 20 सितम्बर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी।


































































































