बक्सर खबर। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार इनका दौरान इटाढ़ी प्रखंड के उनवांस में हो रहा है। आज शनिवार को भी डीएम राघवेन्द्र प्रताप सिंह व एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने वहां का जायजा लिया। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मुख्यमंत्री का दौरा जिले में संभावित है।
संभावित तिथि 27 दिसम्बर है। इससे पूर्व उनवांस में कार्यक्रम स्थल पर तालाब के चारो तरफ मनरेगा व अन्य योजनाओं से काम शुरू है। वन विभाग भी पौधे लगा रहा हैं। आस-पास के विद्यालय और रास्ते में पड़ने वाले सरकारी भवनों को चकाचक करने का निर्देश दिया गया हैं। प्रशासनिक अधिकारी अपनी तरफ से हर तरह की तैयारी में जुटे हैं।

































































































