प्रत्यूष कुमार ने फाइनल में किया धमाल, जिले का नाम रोशन

0
497

पटना में तीन दिन चला मुकाबला, बिहारभर के खिलाड़ी शामिल                                                                   बक्सर खबर। जश्ने-आजादी से पहले बक्सर के लाल ने पटना में बैडमिंटन कोर्ट पर ऐसा खेल दिखाया कि दर्शकों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं। सिंगल कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में प्रत्यूष कुमार ने वैशाली के आदित्य कुमार को तीन सेट के रोमांचक संघर्ष में 15-09, 17-19 और 15-13 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। पटना क्लब परिसर में 10 से 13 अगस्त तक आयोजित बिहार बैडमिंटन टूर्नामेंट में राज्यभर से दिग्गज खिलाड़ी उतरे थे। बक्सर की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे प्रत्यूष कुमार ने शुरुआत से ही लय पकड़ते हुए एक के बाद एक मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई और फिर निर्णायक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी उठाई।

प्रत्यूष, शहर के जाने-माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. एस.एन. सिंह के पुत्र हैं और मूल रूप से चुरामनपुर गांव के निवासी हैं। बचपन से ही बैडमिंटन के होनहार खिलाड़ी के रूप में पहचान बना चुके प्रत्यूष अब तक दर्जनों मेडल और ट्रॉफी जीतकर गांव, परिवार और जिले का नाम रौशन कर चुके हैं। इस जीत के बाद बधाई देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार राम मुरारी, शाहिद फरीदी, विमल यादव, विश्वकर्मा यादव, शंकर वर्मा समेत कई लोगों ने डॉ. एस.एन. सिंह और उनके पुत्र को फोन कर शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here