अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 गिरफ्तार, 3 पिस्टल और 4 कारतूस बरामद

0
1768

फायरिंग मामले में खुलासा, संदीप पासवान की निशानदेही पर अरबाज खान से मिला हथियार       बक्सर खबर। शहर में अपराध और अवैध हथियारों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही 3 देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई उस फायरिंग कांड से जुड़ी है, जो 16 अप्रैल को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ज्योति मैरेज हॉल में हुई थी।मैरेज हॉल में अपराधियों ने अचानक फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। इस पर कांड संख्या 162/25 दर्ज कर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 अपराधियों की पहचान हुई, जिनमें से पहले 4 को जेल भेजा जा चुका था, और उनके पास से 2 पिस्टल बरामद हुए थे। घटना में शामिल संदीप पासवान उर्फ संदीप स्वराज उर्फ भीम पासवान, पुत्र अनिल पासवान, निवासी सोंधिला, ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।

14 मई को पुलिस कस्टडी में हुई पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने एक पिस्टल अरबाज खान निवासी शांतिनगर को दे रखा है। संदीप की निशानदेही पर जब अरबाज खान के घर छापेमारी की गई, तो उससे पूछताछ में उसने बताया कि हथियार को इटाढ़ी गुमटी के पास फ्लाईओवर के नीचे छिपाया गया है। पुलिस ने बताये गए स्थान से एक देसी पिस्टल, एक मैग्जीन और चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं। इस पूरी बरामदगी को लेकर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 209/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को कार्यकाल में प्रेस वार्ता आयोजित कर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here