बक्सर खबर। बजाज की प्लेटिना बाइक अब पहले से भी अधिक आरामदायक हो गई है। इसका गियर वास्तव में अन्य गाड़ियों से बहुत बेहतर है। ऐसा कहा टेस्ट राइड करने वालों ने। बुधवार 25 दिसम्बर को नगर भवन के पास कैलाश ऑटो द्वारा शिविर लगाया गया था। जहां बाइकी टेस्ट राइड के साथ उपहार भी मिल रहा था। 110 सीसी प्लेटिना का कम्फर्ट चैलेंज टेस्ट करने वाले अभिषेक, राज कुमार, जितेन्द्र सिंह, ज्योतिप्रकाश, मिथिलेश सिंह समेत लगभग 200 लोगों ने इसे बेहतर उत्पाद बताया। इस मौके पर कैलाश ऑटो के एमडी सुजीत कुमार, रतन कुमार, रणविजय, रंजीत आदि मौजूद रहे।

































































































