आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया बक्सर खबर। सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते और फायरिंग करते हुए भौकाल दिखा रहे एक युवक का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो सामने आने के कुछ ही घंटों के भीतर मुफस्सिल थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान जगदीशपुर निवासी परमजीत कुमार के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में परमजीत खुलेआम अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए फोटो और वीडियो बना सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा था। कुछ ही देर में वीडियो जिलेभर में फैल गया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी निगरानी के जरिए युवक के ठिकाने का पता लगाया और उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि फायरिंग में इस्तेमाल किया गया हथियार अभी बरामद नहीं हो सका है। पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।