प्रभात रंजन हैं बिहार के टॉपर व देश में 80 वां स्थान प्राप्त करने वाले युवा, अब उड़ाएंगे फाइटर प्लेन बक्सर खबर। चौसा प्रखंड के तिवाय गांव और शहर के पांडेयपट्टी इलाके से जुड़ा एक नाम प्रभात रंजन का इन दिनों जिले भर में गर्व से लिया जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव जेपी यादव के बेटे प्रभात ने यूपीएससी द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे बिहार में पहला स्थान और ऑल इंडिया में 80वीं रैंक हासिल की है। अब वो भारतीय वायुसेना में बतौर पायलट सेवा देंगे। प्रभात का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं।
किसान परिवार से आने वाले प्रभात का बचपन गाय-भैंस के बीच बीता। आज भी उनके घर पर दूध बेचने का काम चलता है। पिता राजनीति में सक्रिय रहे हैं और खुद भी कभी बीडीसी सदस्य रह चुके हैं।प्रभात की पढ़ाई की नींव तब मजबूत हुई जब क्लास 6 में उन्हें केरल के कजाकोटा स्थित सैनिक स्कूल में दाखिल कराया गया। वहीं से उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी की और फिर बक्सर लौटकर एनडीए की तैयारी में जुट गए। खास बात यह रही कि उन्होंने कभी किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया, पूरी तैयारी उन्होंने घर पर रहकर खुद से की।

दूसरे प्रयास में ही उन्होंने बड़ी सफलता पाई और अपने मां-बाप के सपने को पूरा कर दिखाया। जैसे ही रिजल्ट आया, गांव में जश्न का माहौल बन गया। पांडेयपट्टी और तिवाय गांव में लोग मिठाइयां बांट रहे हैं, फोन और सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है।