शॉर्ट सर्किट बना आग की वजह, फायर ब्रिगेड और डायल 112 की मुस्तैदी से टली बड़ी अनहोनी बक्सर खबर। रविवार को शहर के पीपी रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बंद कपड़े की दुकान से अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने जैसे ही धुआं निकलते देखा, उन्होंने तुरंत दमकल विभाग और डायल 112 को सूचना दी। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और डायल 112 की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं।
दुकान के मालिक गोलू केशरी ने बताया कि दुकान कुछ समय से बंद थी, लेकिन अंदर करीब दो लाख रुपये के कपड़े रखे हुए थे। अफसोस की बात है कि आग में सारा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड के इंस्पेक्टर सत्यदेव कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दो दमकल गाड़ियां रवाना की गईं। आग पर काबू पाने की कोशिश की गई और सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।