बक्सर खबर। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। जन सुराज के बक्सर जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने सेना की इस निर्णायक कार्रवाई पर सेना को बधाई देते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत के आत्मसम्मान और संप्रभुता की रक्षा का प्रतीक है। हमारी सेना ने जो साहस और रणनीति दिखाई, वह अभूतपूर्व है।”
तथागत हर्षवर्धन ने अपने वक्तव्य में कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में आतंक के अड्डों पर सीधे वार कर भारतीय सेना ने यह साफ कर दिया कि भारत अब किसी भी उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। “कठिन पहाड़ी इलाकों और खतरनाक हालातों के बीच हमारी सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। यह हमारे शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे देश की रक्षा में जुटे जवानों के त्याग और समर्पण को हमेशा याद रखें और उनके प्रति आभार प्रकट करें। “यह नया भारत है – जो शांति चाहता है, लेकिन आतंक को बख्शता नहीं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हम सबके लिए प्रेरणा है।” अंत में उन्होंने कहा “भारतीय सेना को मेरा नमन और देशवासियों को दिल से बधाई।