भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न बक्सर खबर। पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। सेना की इस कार्रवाई से पूरे देश में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई है। इस वीरता को सलाम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन की अगुवाई में शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर एक श्रद्धांजलि और सम्मान सभा का आयोजन किया गया। सभा में मौजूद लोगों ने भारत सरकार, सेना और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दिल से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मौजूद एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि “आज भारत ने बता दिया कि अत्याचार का जवाब चुप रहकर नहीं, डटकर दिया जाएगा। पाकिस्तान के किसी कोने में भी छिपे आतंकी अब सुरक्षित नहीं हैं। भारत की सेना अब हर एक शहीद का हिसाब ले रही है।” बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “जिन भारतीय महिलाओं का सिंदूर पहलगाम हमले में उजड़ गया, उनके आंसुओं का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दिया गया है। प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि भारत अब सहन नहीं करेगा।” सभा के दौरान ‘मोदी है तो मुमकिन है’, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारों से वीर कुंवर सिंह चौक गूंज उठा।
लोगों के जोश और गर्व ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया। कार्यक्रम में ओम ज्योति भगत, संध्या पांडेय, पूनम रविदास, चंदा पांडेय, उषा दुबे, बबीता तिवारी, दुर्गावती चतुर्वेदी, कंचन जयसवाल, हनी जयसवाल, प्रमीला पांडेय, वर्षा पांडेय, डॉ जी कुमारी, अनिल पांडेय, लक्ष्मण शर्मा, धनंजय राय, राजेश सिन्हा, सतीश त्रिपाठी, सतीष दुबे, सुमन श्रीवास्तव, सौरभ तिवारी, जयप्रकाश राय, दीपक पांडेय, भरत प्रधान, अमर जयसवाल, ज्वाला सैनी, अजय वर्मा, अमरेन्द्र पांडेय, भास्कर सिंह, हेमंत कुंवर, अविनाश पांडेय और मयंक राज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।