विज्ञान मेला में चमके नन्हें प्रतिभागी

0
97

सरस्वती विद्या मंदिर में पुरस्कार वितरण समारोह, प्रथम स्थान पाने वाले 18 छात्र-छात्राओं का चयन                             बक्सर खबर। शहर के अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान और गणित मॉडल प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं के बीच शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: वंदना और प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार के उद्घाटन से हुई। विज्ञान, गणित, साइबर सुरक्षा, जल प्रदूषण जैसे कई विषयों पर प्रस्तुत किए गए मॉडलों में प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पाने वाले 18 छात्र-छात्राओं का चयन 24 अगस्त को आरा में आयोजित विभागीय विज्ञान-गणित मेले में भाग लेने के लिए किया गया है।

अपने संबोधन में प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि उनकी छिपी हुई प्रतिभा सामने आ सके। कार्यक्रम में हेम शंकर साह, सत्येंद्र उपाध्याय, अनूप चौबे, ईश्वर चंद्र, विवेक राय, अमित राय, ज्योति मिश्रा, आयुषी कुमारी, चांदनी कुमारी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here