महदह में बजा बिहार बदलाव का बिगुल, बिहार को पलायन, भ्रष्टाचार और भय की राजनीति से बाहर निकालेगा जन सुराज बक्सर खबर। जन सुराज पार्टी ने सोमवार को सदर प्रखंड के महदह गांव में “बिहार बदलाव सभा” का भव्य आयोजन कर यह साफ कर दिया कि बिहार की सियासत अब पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी। हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीणों के बीच पार्टी ने बदलाव का नया रोडमैप रखा और “बदलाव का जनांदोलन” शुरू करने का ऐलान किया।सभा में उपस्थित लोगों को जन सुराज पार्टी के पांच प्रमुख संकल्पों से अवगत कराया गया, जिसमें शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, किसानों की आय और बुजुर्गों के सम्मान का मुद्दा प्रमुख रहा।
सभा के मुख्य वक्ता, शाहाबाद चुनाव अभियान समिति के संयोजक तथागत हर्षवर्धन ने अपने संबोधन में बिहार की दुर्दशा पर चिंता जताई और कहा कि “अब समय आ गया है कि बिहार अपनी दशा और दिशा दोनों बदले। हम सत्ता के लिए नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए मैदान में हैं।” उन्होंने कहा कि “पारंपरिक दलों ने बिहार को जाति-धर्म की राजनीति में उलझाकर उसके भविष्य को पीछे धकेला”, लेकिन जन सुराज का मकसद है बिहार को पलायन, भ्रष्टाचार और भय की राजनीति से बाहर निकालना।

युवा प्रभारी बजरंगी मिश्रा, महिला अध्यक्ष रीना शर्मा, आनंद प्रकाश मिश्रा, छोटू पांडे और अनिशा ने भी सभा में पार्टी के विजन को लेकर उत्साह भरा भाषण दिया।कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक सांकृत ने कहा कि “बिहार को एक मजबूत, पारदर्शी और जवाबदेह शासन की जरूरत है। जन सुराज वही बदलाव लेकर आ रहा है।” सभा का संचालन जिला प्रवक्ता अजय मिश्रा ने कुशलता से किया। कार्यक्रम में सरपंच बंटी सिंह, राजू सिंह, पुष्पा देवी, निशा देवी, जयनाथ यादव, पिंटू सिंह, करुणानिधि दुबे, उपेंद्र श्रीवास्तव, धर्मेंद्र राजभर जैसे दर्जनों स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए और जन सुराज को अपना समर्थन दिया।